ग्रामीण शिक्षा प्रोत्साहन अभियान

ग्रामीण शिक्षा प्रोत्साहन अभियान

6580 सीटें | निःशुल्क कोर्स

एन.आई.ई.डी. एजूकेशन काउंसिल नई दिल्ली द्वारा संचालित

मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोर्स प्रशिक्षण एवं कम्प्यूटर वितरण कार्यक्रम

सर्व साधारण को सूचनार्थ है कि  एन.आई.ई.डी. एजूकेशन काउंसिल नई दिल्ली (अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर कार्यरत् स्वायत्तषासी औद्योगिक एवं व्यवयायिक प्रशिक्षण बोर्ड) जो कि  भारत सरकार के  कोर्पोरेट मामले मन्त्रालय से भारतीय कम्पनी अधिनियम 2013 की धारा 08 पूर्ववर्ती  कम्पनी अधिनियम 1956

की धारा 25 के अन्तर्गत संस्थापित एवं MCA, WHO, IAO, INA, SCI, Higher Education  NBQP- QCI, MHRD- CR Act. Dept. of Higher Education, MCE, MSME, NITI AAYOG, CVC, NHRC, NCW, MHFW, Govt. of NCT of Delhi, DGET- MLE, NHRC,  CVC, NCW, ISO, MHFW, ESA आदि विभागों एंव संस्थानों के  अधीन पंजीकृ त एवं मान्यता प्राप्त है।

एन.आई.ई.डी. एजूकेशन काउंसिल - एन.आई.ई.डी. फाउंडेशन, एन.आई.ई.डी. पैरामेडिकल काउंसिल, एन.आई.ई.डी. स्क्ल्सि, नेक्स्टज़न इण्डिया मुक्त विद्यालयी षिक्षा संस्थान, एन.आई.ई.डी. ग्लोबल यूनिवर्सिटी (वर्चुअल मोड गैर-अकादमिक ) एवं नेक्स्टज़न इण्डिया अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया एवं शोध

संस्थान जैसे बीस से अधिक  संस्थानों के  सहयोग से 2012 से संचालित होकर विश्व के 16 देशों एवं भारत के 26 राज्यों में कार्यरत् है। एन.आई.ई.डी. एजूकेशन काउंसिल द्वारा सम्पूर्ण भारत में 1760 अधिकृत अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से 86500 अभ्यथियों को विभिन्न क्षैत्रों में संचालित 4860 कार्स/ पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण देकर स्व-रोजगार एवं नौकरीयों हेतु योग्य बनाया जा चुका है तथा बोर्ड के 12600 अभ्यथियों का चयन विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी, निजि, विभागों में सफलतापूर्वक  एवं स्व-रोजगार में चयन हो चुका है।

समाजसेवा, मानवाधिकार, शान्ति-सौहार्द्र, सामाजिक  न्याय एवं समानता के  साथ ही कला-कौषल प्रशिक्षण, कम्प्यूटर शिक्षा, तकनीकी एवं गैर-तकनीकी प्रषिक्षण, कौषल विकास प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा, सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण, हस्त कला, सिलाई, कढाई, फैशन डिजाइन, कृषी, पर्यावरण, होटल मेनेजमेंट, टूरिज्म, फायर-सैफ्टी, मीडिया, शोध, अर्लिचाइल्ड केयर, आंगनबाडी, कला, लेंग्वेज ट्रेनिंग, संगीत, नृत्य, एब्रोड एजूकेशन, एवियशन, योग, निःशुल्क  प्रषिक्षण कोर्स, केन्द्र व राज्य सरकार की शिक्षण-प्रशिक्षण योजनाओं के माध्यम से शेक्षिक  विकास के क्षैत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर भारत के प्रधानमन्त्री, गर्वनर, केबिनेट मन्त्री एवं विभिन्न राज्यों से मुख्यमन्त्री, राज्यपाल सहित अनेक जन-प्रतिधियों व राजपत्रित अधिकारियों द्वारा एन.आई.ई.डी. एजूकेशन काउंसिल को प्रशंसा-पत्र लिखकर मनोबल बढ़ाया गया है। एन.आई.ई.डी. एजूकेशन काउंसिल ने अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्य में 278 से अधिक  अवार्ड/ सम्मान हासिल कर देश का नम्बर-1 स्वायत्तशासी औद्योगिक  एवं व्यवयायिक  प्रशिक्षण बोर्ड’’ का खिताब रुपी परचम लहराया है।

ग्रामीण शिक्षा प्रोत्साहन अभियान के माध्यम से एन.आई.ई.डी. एजूकेशन काउंसिल द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों  में से चयन एवं लीगल विभाग द्वारा निम्नलिखित 10 पाठ्यक्रम/ कोर्स चयनित कर उनका अध्ययन एवं प्रशिक्षण ग्रामीण क्षैत्र के एन.आई.ई.डी. एजूकेशन काउंसिल अधिकृत अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्रों पर सीटवार निःशुल्क  दिया जायेगा एवं कोर्सवार निःशुल्क  किट के साथ प्रवेश देकर आगामी संबन्धित बैच में प्रशिक्षण प्रारंभ करने की अनुमति रहेगी।

क्रं.

कोर्स का नाम

अवधि

योग्यता

निःशुल्क  किट विवरण      

आवेदन शुल्क

1.

Diploma in Computer Application (DCA)                                  

Diploma in Computer Application (ADCA)

12 माह

12वीं पास

बैग, नोटबुक, पैन, आई. कार्ड

(डेस्क टॉप कम्प्यूटर सिस्टम)

200/- रुपये

2.

Post Graduate Diploma in Computer Application (PGDCA)           

Post Diploma in Information Technology (PGDIT)

12 माह

स्नातक

बैग, नोटबुक, पैन, आई. कार्ड

(डेस्क टॉप कम्प्यूटर सिस्टम)

300/- रुपये

3.

Nursery Teacher Training Course (NTT)

24 माह

12वीं पास

बैग, नोटबुक, पैन, आई. कार्ड

200/- रुपये

4.

Diploma in Fashion Design and Textiles (DFST)

12 माह

10वीं पास

बैग, नोटबुक, पैन, आई. कार्ड

200/- रुपये

5.

Advance Diploma in Beauty And Wellness (ADBW)

12 माह

10वीं पास

बैग, नोटबुक, पैन, आई. कार्ड

200/- रुपये

6.

Diploma in Fire and Safety Engineering (DFSE)

12 माह

10वीं पास

बैग, नोटबुक, पैन, आई. कार्ड

200/- रुपये

7.

Diploma in Naturopathy and Yoga Sciences (DNYS)

12 माह

10वीं पास

बैग, नोटबुक, पैन, आई. कार्ड

200/- रुपये

8.

Diploma in Health Care and Social Assistant (DHCSA)

12 माह

10वीं पास

बैग, नोटबुक, पैन, आई. कार्ड

200/- रुपये

9.

Certificate Course in Community Health (CCCH)

12 माह

10वीं पास

बैग, नोटबुक, पैन, आई. कार्ड

200/- रुपये

10.

Community Medical Service And Essential Drugs (CMS-ED)

12 |18 | 24 माह

10वीं पास

बैग, नोटबुक, पैन, आई. कार्ड

300/- रुपये

 

नोट - माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ  इंडिया के  आदेशानुसार सी.एम.एस. डिप्लोमाधारक  ट्रेनिंग करने के  पश्चात विश्व स्वास्थ्य संगठन डबल्यूएचओ द्वारा निर्धारित 42 एलोपैथिक  दवाओं का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण भारत वर्ष के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में अपने प्रायमरी हेल्थ केयर सेन्टर के माध्यम से प्राथमिक  चिकित्सा/ प्राथमिक  उपचार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

अधिक  जानकारी / आवेदन फॉर्म या ऑनलाइन आवेदन हेतु एन. आई. ई. डी. एजूकेशन काउंसिल अधिकृत अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर सम्पर्क करें।

  • Terms and Conditions of the Scholarship Schemes  –
    • All Scholarship schemes will be valid when candidate apply online for the course from Our official website with deposit fees to NIED EDUCATION COUNCIL by DD/ Payment Challan/ Online Payment/ NEFT-IMPS-RTGS.
    • After Admission in selected course candidate can apply online for the scholarship application by Our official website and print the online form and send it to Head office by Post/ Courier with attachment of all     required documents self attested copy with self declaration form on affidavit.
    • Candidate can Apply for only one Scholarship in One time as per the Course.
    • Final selection of the candidate in any scholarship scheme will be decided and finalized by the jury team and selection committee of NIED EDUCATION COUNCIL.
    • Scholarship schemes are  only for Indian Students.
    • Terms and condition may be subject to change or updated as per the H.O. Authority decision.