मैं आप सभी को संस्थान के 13वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पार हार्दिक बधाई एवं अनंत कोटि मंगल कामनायें प्रेषित करता हूँ, मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी प्रबुद्ध जनों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हमेशा बना रहेगा तथा संस्थान को और अधिक बुलंदियों की ओर अग्रसर करने में मददगार साबित होगा...
विगत तेरह वर्षों की इस पावन यात्रा ने में जो प्रेम, स्नेह और साथ आप सभी विद्यार्थियों, अधिकृत अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्रो, मास्टर फ्रेंचाइजी केन्द्रो, कोऑर्डिनेटर गण एवं सभी सम्मानित सदस्यों ने जो निस्वार्थ भाव व कठिन परिश्रम कर आज संस्थान और नेक्स्टजन इंडिया एजुकेशनल डवलपमेंट काऊंसिल से जुड़े सभी उपक्रमों व अध्ययन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विश्व स्तरीय पहचान दिला कर स्वर्णिम अक्षरों में नामांकित किया है... इस हेतु संस्थान आपका ह्रदय से आभारी एवं कृतज्ञ रहेगा और हम हमेशा बेहतर करने हेतु प्रयासरत है जिससे राष्ट्र एवं विश्व में शिक्षा का स्तर सर्वोच्च हो और सुजलाम-सुफ़लाम स्थापित करने के अथक प्रयास को सफल किया जा सके....
धन्यवाद!!
आपका
एड. डॉ. धनराज आज़ाद
महानिदेशक एवं रजिस्ट्रार
एन आई ई डी काऊंसिल, भारत गणराज्य
www.nied.co.in