Joint Ventures :-

NIED Skills, NIED Schools, NIED Global University, NIED Paramedical Council, NIED Abroad Education, NIED Hospitality Academy, NIED Early Childhood Care and Education Council, NextGen India Media Network, NIED Books of World Records, NIED Institute of Fire and Safety Engineering, International Community Health Education and Research Organization, SafeIn Credit Cooperative Society Ltd, NextGen India Mukt Vidhyalayi Shiksha Sansthan, NextGen India School OF Distance and Correspondence Education, NIED Community College, Advance Generation Languages Academy, Gautam Buddha Global Peace Federation Are Joint Ventures of NIED are working worldwide with NIED.

साझा उपक्रम :-

एनआईईडी स्किल्स, एनआईईडी पेरामेडिकल काउंसिल, एनआईईडी स्कूल्स, एनआईईडीन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, एनआईईडी होस्पिटालिटी अकेडमी, नेक्स्टजन इण्डिया नेटवर्क, एनआईईडी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड्स, एनआईईडी इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ़्टी इंजीनियरिंग, इंटेरनेशनल कोम्युनिटी हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च ओर्गेनाइजेशन, सेफ-इन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसाइटी लि., नेक्स्टजन इण्डिया मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नेक्स्टजन इण्डिया स्कूल ऑफ डिस्टेन्स एंड कोरेसपोंडेंस एजुकेशन,  एनआईईडी कम्यूनिटी कॉलेज, एडवांस जेनेरेशन लेंग्वेजेस अकेडमी, गौतम ग्लोबल पीस फ़ेडरेशन सभी एनआईईडी के साझा उपक्रम है जो की विश्व स्तर पर कार्यरत है।

 

Aim of Educational Development

To fulfil aim of Educational Development in all over India and also Worldwide, NIED working in Collaborative Partnership with International Educational and Placement Agencies.

शैक्षिक विकास लक्ष्य

पूरे भारत के साथ ही विश्व में शैक्षिक विकास के लक्ष्य को पूरा करने के लिए, NIED अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक और प्लेसमेंट एजेंसियों के साथ सहयोगात्मक साझेदारी में काम कर रहा है।

International Program

NIED is a National Program of Information Technology, Industrial and Vocational Training Education.

अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम

एन.आई.ई.डी. सूचना तकनीकी, औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण शिक्षा एवं विकास हेतु संचालित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है।

Autonomous Institution

NIED is an Autonomous Industrial and Vocational Training Institution Registered by the Ministry of Labour.

स्वायत्तशासी संस्थान

एन.आई.ई.डी. श्रम मंत्रालय द्वारा पंजीकृत स्वायत्तशासी औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान है।

Established under the rules and regulation of Government

It is Established under the rules and regulation of Govt. of India and also approved by planning commission, NITI Aayog, Govt. of India and Accreditation by Govt.

सरकार के नियमों के अधीन स्थापित

यह भारत सरकार के नियमों के अधीन स्थापित है तथा भारत सरकार के योजना आयोग, नीति आयोग एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान है।

Undertaking Programs:-

KNSY (Kaushal Nidhi e-Shiksha Yojna) Mission Skilled Youth, E for Electronic Education, Empower Lives are Undertaking Programs of NIED for Free Education and Public Awareness.

अधीनस्थ कार्यक्रम:-

कौशल निधि ई-शिक्षा योजना, मिशन स्किल्ड यूथ, ई फॉर इलेक्ट्रोनिक एजुकेशन, एम्पावर लाइव्स आदि एनआईईडी के अधीनस्थ संचालित कार्यक्रम है।

It is an ISO 9001:2015 Educational Development Certified Organization.
यह आईएसओ 9001:2015 शेक्षिक विकास प्रमाणित संगठन है|
Working since 2012

Working since 2012, NIED has been operating in 27 states and 7 union territories with a vast network of authorized centres, state and district coordinators across India.

सन् 2012 से संचालित

एनआईईडी सन् 2012 से संचालित होकर सम्पूर्ण भारत में अधिकृत केन्द्रों, राज्य ,एवं जिला समन्वयकों के विशाल नेटवर्क के साथ 27 राज्यों एवं 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में संचालित हो रहा है।

 

Appreciation Letters:-

NIED is awarded with the Appreciation Letters from President of India, Prime Minister, Cabinet Minister, Chief Minister of different states, Governor, Information and Technology Minister and other honourable personnel of the country for its excellent work practices and a wide network.

प्रशंसा पत्र संदेश :-

एनआईईडी की कार्यप्रणाली एवं इसके विशाल नेटवर्क को देखते हुये भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केबीनेट मंत्री, राज्यों के मुख्य मंत्री, राज्यपाल, सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री भारत सरकार एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा पत्र (एप्रीशियेशन लेटर) प्रदान किये गये है।

Ministry of Labour and Employment:-

Employment and Training Directorate under Labour and Employment Ministry, Government of India, New Delhi has permit to register trained students of NIED in Employment Exchange of every district of India under the basis of National Classification of Occupation code (N.C.O.)

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय :

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अन्तर्गत रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा एनआईईडी द्वारा संचालित समस्त पाठ्यक्रमों के माध्यम से अध्ययन करने वाले प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय व्यासायिक वर्गीकरण कोड (एन.सी.ओ.) कोड के आधार पर भारत के प्रत्येक जिला रोजगार कार्यालयों में पंजीयन किये जाने की अनुमति प्रदान की है।

Planning Commission of Govt. of India:

NIED is a registered organisation from planning commission of Govt. of India, New Delhi under NGO partnership system, for organising all training program of planning commission.

योजना आयोग भारत सरकार:

एनआईईडी, भारत सरकार के प्लानिंग कमीशन (योजना आयोग), नई दिल्ली से एन.जी.ओ. पार्टनरशिप सिस्टम के तहत एक पंजीकृत संस्था है एवं योजना आयोग के माध्यम से सभी प्रकार की प्रशिक्षण योजनाओं को संचालित करने के लिए अधिकृत है।

NITI Aayog, Govt. of India:

NIED is a registered organisation from NITI Aayog of Govt. of India, New Delhi under NGO Darpan.

नीति आयोग भारत सरकार:

एनआईईडी, भारत सरकार के नीति आयोग, नई दिल्ली से एन.जी.ओ. दर्पण के तहत एक पंजीकृत संस्था है।

Registered Under Ministry of Human Resource Development (MHRD) :

Courses are registered under C.R. Act of Department Higher Education of Ministry of Human Resource Development (MHRD).

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत पंजीकृत:

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के विभाग उच्च शिक्षा विभाग के C.R. अधिनियम के तहत पाठ्यक्रम पंजीकृत हैं।

 

Govt. of India Schemes :

NIED is an approved / registered organization to organize free skill development training program of Govt. of India and various State Govt.

भारत सरकार की योजनाऐं:

एनआईईडी भारत सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण योजनाओं को संचालित करने के लिए पंजीकृत/स्वीकृत संस्थान है।

NIED FOUNDATION:-

NIED Foundation is a Non-Profit Organization Registered under Section 8 of the Companies act 2013 (Section 25 of the Previous Companies act 1956) by Ministry of Corporate Affairs, Govt. of India.

एनआईईडी फ़ाउंडेशन:-

एनआईईडी फ़ाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 (पूर्व कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 25) के तहत कारपोरेट मामले मंत्रालय, भारत  सरकार द्वारा पंजीकृत है।

NIED EDUCATION COUNCIL:-

NIED Education Council is A National Educational Development Organization Registered under NCT New Delhi, Govt. of India.

एनआईईडी एजुकेशन काउंसिल:-

एनआईईडी  एजुकेशन काउंसिल एक राष्ट्रीय शैक्षिक विकास संगठन है जो एन.सी.टी. नई दिल्ली,  भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत है।

NIED PARAMEDICAL COUNCIL:-

NIED Paramedical Council is the International Medical and Community Health Training Organization Registered under Govt. of India and the Certificate and Diploma Issued by NIED Paramedical Council to Students after Training are registered in State Medical Council for further beneficial Activities.

एनआईईडी पेरामेडिकल काउंसिल:-

एनआईईडी पेरमेडिकल काउंसिल अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण संगठन है जो भारत सरकार से अंतर्गत पंजीकृत है। तथा एनआईईडी पेरमेडिकल काउंसिल द्वारा प्रशिक्षण उपरान्त अभ्यर्थियों को जारी किए प्रमाणपत्र, डिप्लोमा स्टेट मेडिकल काउंसिल के अधीन विभिन्न लाभकारी गतिविधियों हेतु पंजीकृत है।

NIED Education & Welfare Society-

NIED Education and Welfare Society is A National Program of Education and Development Registered under Public Trust & Society Act. And also A Core Project Registered under Govt. of NCT of Delhi, Govt. of India.

एनआईईडी शिक्षा एवं जनकल्याण सोसाइटी :-

पब्लिक ट्रस्ट एवं सोसायटी एक्ट मे रजिस्टर्ड सूचना शिक्षा एवं विकास हेतु संचालित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो एन.सी.टी. दिल्ली, भारत सरकार के तहत पंजीकृत एक कोर परियोजना है।

University Courses :

NIED is also indulging in promotion of higher education at low cost to its students nationwide, for that it act as an Academic Counsellor of different university courses.

विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम :

एनआईईडी के प्रत्येक केन्द्र पर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा न्यूनतम शुल्क में दिलवाये जाने के लिए सुविधानुसार विभिन्न विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउन्सलिंग भी की जाती है।

Admission in Abroad Courses:

NIED is also indulging in promotion of higher education at low cost to its students nationwide, for that it act as an Academic Counsellor of different Foreign education and Placement agencies for different courses.

विदेशी पाठ्यक्रम में प्रवेश:

एनआईईडी अपने छात्रों के लिए कम लागत पर उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रव्यापी है, इसके लिए यह विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए विभिन्न विदेशी शिक्षा और प्लेसमेंट एजेंसियों के शैक्षणिक परामर्शदाता के रूप में कार्य करता है।

National Digital Literacy Mission (NDLM) :

NIED is a authorised training partner of Govt. of India's National Digital Literacy Mission (NDLM) Project.

नेशनल डिजिटल लिट्रेसी मिशन (एन.डी.एल.एम.) :

एनआईईडी भारत सरकार के नेशनल डिजिटल लिट्रेसी मिशन (एन.डी.एल.एम.) प्रोजेक्ट का अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर है

Approved Courses :

Various course of NIED running in collaboration with various Universities which are approved by UGC, DEC, AICTE under the rules and regulations of University.

मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमः

एनआईईडी के विभिन्न पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के नियमों और विनियमों के तहत यूजीसी, डीईसी, एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित विभिन्न विश्वविद्यालयों के सहयोग से चल रहे है।

Placement Assistance:

In Collaboration with various Job and Placement Agencies and to fulfil organization’s aim to provide employment to the students who have passed NIED courses NIED helps to provide job and placement to the students nation and worldwide. Thousands of students have been appointed various jobs in different countries around the globe.

प्लेसमेन्ट सहायक :

विभिन्न नौकरी और प्लेसमेंट एजेंसियों के सहयोग से और एनआईईडी पाठ्यक्रम पास करने वाले छात्रों को रोजगार प्रदान करने के लिए संगठन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए NIED छात्रों को राष्ट्र और दुनिया भर में नौकरी और प्लेसमेंट प्रदान करने में मदद करता है। दुनिया भर के विभिन्न देशों में हजारों छात्रों को विभिन्न नौकरियों में नियुक्त किया गया है।

Quality Education:

In each authorized centre of NIED trained faculties are providing the industrial and vocational education. Other than basic education other co-curricular activities like educational tour, cultural events, personality development programmes are as well emphasized by the centres of NIED.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा :

एनआईईडी के प्रत्येक केन्द्रों पर प्रशिक्षित फेकल्टी द्वारा औद्योगिक एवं व्यावसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रत्येक केन्द्र शिक्षा के अलावा अन्य शैक्षणिक गतिविधियां जैसे एज्यूकेशन ट्यूर, सांस्कृतिक गतिविधियां, पर्सनल्टी डवलपमेन्ट कार्यक्रम पर भी विशेष ध्यान देता है।

Lowest Fees :

In all centres of NIED, industrial and vocational education and training is provided at lowest cost while maintaining the quality of the education. For empowerment of SC/ST category and other financially weaker section of the society NIED launch various scholarship programmes time to time.

न्यूनतम शुल्क :

एनआईईडी के सभी केन्द्रों पर न्यूनतम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाता है एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्र-छात्राओं को नियमानुसार शुल्क में छूट दी जाती है एवं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रव्रत्ति योजना भी समय समय पर लागू की जाती है।

Printed Study and Advertise Material :

NIED provides printed study material for all students enrolled in different courses, and advertisement materials for centres. In addition to Hindi and English.

मुद्रित पाठ्य सामग्री :

एनआईईडी द्वारा सभी विषयों की पाठ्य पुस्तके मुद्रित की हुई है, जिन्हें वर्तमान में विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उक्त मुद्रित पाठ्य पुस्तके प्रदान की जाती है, तथा सभी केन्द्रो को विज्ञापन हेतु मुद्रित सामाग्री प्रदान की जा रही है। यह सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है।

Online Registration :

All students are registered through online mode so that they can easily trace their registration details.

ऑन लाईन रजिस्ट्रेशनः

एनआईईडी के प्रत्येक केन्द्र पर छात्र-छात्राओं का तुरन्त ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन किया जाता है, जिससे छात्र-छात्राओं को अपने रजिस्ट्रेशन के बारे में तुरन्त पता चल जाता है।

Online Verification :

Online verification facility has been provided transparently to every candidate and Centres at NIED’s website.

ऑन लाईन वेरिफिकेशनः

एनआईईडी के प्रत्येक केन्द्र व अभ्यार्थी को संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा प्रदान की गयी है संस्था की वैबसाइट के अभ्यार्थी अथवा केन्द्र का ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकता है।

Examination Mode (Online/Offline) :

Examinations are organized by the centres of NIED in both the mode i.e., online or offline as per the requirement and ease of the students.

ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन एक्जाम :

एनआईईडी के प्रत्येक केन्द्र पर छात्र-छात्राओं की सुविधा के अनुसार ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन परीक्षा  की व्यवस्था है। छात्र-छात्राऐं अपनी सुविधा के अनुसार ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन एक्जाम दे सकता है।

Online Verification of Marksheet, Certificate and Diploma Using QR / Bar Code:

Student, Centre or anyone can find online details of any candidate or training centre authorization details using QR/Bar codes are printed in the Marksheet, Certificate, Diploma and Centre Authorization certificate.

क्यूआर/बार कोड का उपयोग करके मार्कशीट, प्रमाणपत्र और डिप्लोमा का ऑनलाइन सत्यापन:

क्यूआर/बार कोड का उपयोग करके कोई भी छात्र, केंद्र आदि, किसी भी उम्मीदवार या प्रशिक्षण केंद्र का ऑनलाइन विवरण पा सकता है जोकि मार्कशीट, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा और केंद्र प्रमाण पत्र में मुद्रित किया होता है।

Transfer Facility :-

Students enrolled in centre of NIED can get transfer facility in other centre within the state.

ट्रांसफर सुविधाः-

एनआईईडी में अगर कोई छात्र किसी एक केन्द्र में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद किसी कारण वश दूसरे जिले में चला गया है और अगर वहां पर एनआईईडी अधिकृत केन्द्र है तो वह छात्र उस केन्द्र पर अपना ट्रांसफर नियमानुसार ले सकता है।

Course Material :

After the Admission of students at all the centres of NIED, there is a facility to provide attractive printed stationery stationary (Beg, Notebook, I Card, Pen, Syllabus Books) which can be order by payment of the amount determined.

कोर्स पाठ्यसामाग्री:

एनआईईडी के सभी केन्द्रों पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश उपरान्त आकर्षक मुद्रित कोर्स स्टेशनरी (बेग, नोटबुक, आई कार्ड, पेन, पाठ्यक्रम बुक्स) उपलब्ध करवाने की सुविधा है,  जो की केन्द्र द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान करके प्रपट की जा सकती है।

Kaushal Nidhi e-shiksha Yojna (KNSY) :

KNSY is powered by NIED in All over India with a mission of Digitally Literate 30 Million youths of India till 2024.

कौशल निधि ई-शिक्षा योजना (KNSY):

के.एन.एस.वाई. देश सभी एनआईईडी केन्द्रो पर संचालित कार्यक्रम है जिसे संस्था द्वारा 2024 तक देश के 3 करोड़ युवाओं को डिजिटल साक्षर करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।