28 अगस्त को गोआ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इन्टरनेशनल ग्लोरी अवार्ड्स कार्यक्रम मे कोरोनाकाल में जनहित सेवा के लिए बहुचर्चित “द रियल हीरो” एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभिनेता बॉलीवूड सुपरस्टार ”सोनू सूद” द्वारा समारोह में एनआईईडी एजुकेशन काउंसिल के महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धनराज को उनके द्वारा शिक्षा, समाजसेवा, सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, मीडिया के क्षेत्र मे किए गये श्रेष्ठ कार्यो की अनुशंसा एवं प्रशंसा में इंटेरनेशनल ग्लोरी अवार्ड-2021 की श्रेणी “टॉप 100 राइजिंग शीर्ष श्रेणी प्रतिनिधि” के अन्तर्गत “द इंटरनेशनल राइजिंग एजुकेशनिष्ट” उभरते अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद के खिताब से सम्मानित किया गया। इससे पहले संस्थान के कुशल नेतृत्व, समाज सेवा, नि:शुल्क शिक्षण प्रशिक्षण, सामाजिक न्याय, रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों द्वारा लोगों आत्मनिर्भर बनाने ओर संस्थान के माध्यम से जनजाग्रति, कला-कौशल विकास प्रशिक्षण देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ. धनराज को अलग-अलग पैंतीस संस्थानो द्वारा विभिन्न अवार्ड द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
वीकनेक्ट स्टार के बेनर तले पार्क रेगिस गोवा में आयोजित इस समारोह मे दुनियाँभर के विभिन्न हिस्सों से अपने संबंधित उद्योगों में अपनी प्रेरक कहानियों और नवाचार के लिए उपलब्धि हासिल करने वालों, ब्रांडों, व्यवसायों और लोगों की पहचान करने और उन्हें पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इंटेरनेशनल ग्लोरी अवार्ड-2021 समारोह में अंतराष्ट्रीय स्तर पर उभरते विभिन्न कार्य क्षेत्रों से चयनित कर 100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को ‘सोनू सूद’ द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही इस कार्यक्रम मे कई अन्य समाजसेवी, शिक्षाविद, शोधकर्ता आदि को कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला जिन्होने ने अपनी सफलता की प्रेरणा दायी बातों को नवाचार के रूप मे रखा। समारोह का आगाज़ राष्ट्रगान से होकर अगले 4 घंटे तक विभिन्न रंगारंग बॉलीवुड की प्रस्तुतियों एवं रंगारंग कार्यकरमों से सराबोर रहा। देश-विदेश मे ख्यातिप्राप्त होस्ट एवं न्यूज व टीवी एंकर रणवीर द्वारा होस्ट गए इस समारोह में मशहूर कोमेडियन एवं मिमिक्री आर्टिस्ट वीआईपी, विश्वप्रसिद्द ज्योतिषी एवं समाजसेवी, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ. सोहिनी शास्त्री, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद डॉ. धनराज, कोरोनाकाल मे आगे आकर लोगों की सेवा में उत्कृष्ठ भूमिला निभाने वाले एवं किन्नर समाज को नयी पहचान दिलाने वाली समाजसेवी सहित भारत के विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत लोगो को विभिन्न श्रेणियों में इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया, जिसका प्रसारण ज़ी-न्यूज, ज़ी-बिज़नस, मुम्बई रफ्तार न्यूज़, मुम्बई स्टार न्यूज़, बॉलीवुड फ्लेश, आर राष्ट्रीय ख़बर जेसे 112 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टेलीविज़न एवं न्यूज मीडिया मे हुआ। इस खबर से नेक्स्टजन इण्डिया ओर एनआईईडी संस्थान के अधीन संचालित सभी उपक्रमों के सभी पधिकारियों में खुशी का अपार सैलाब है।
राष्ट्र हित में योगदान देने वाले लोगों से मिलकर एक नयी ऊर्जा आती है : डॉ. धनराज
अभिनेता ”सोनू सूद” द्वारा सम्मानित होना बहुत गर्व का विषय होने के साथ है दिन–प्रतिदिन के कार्य मे एक नयी ऊर्जा का संचरण स्वत: होते रहने की एतिहासिक प्रेरणादायी स्मृति तो है ही साथ ही जब भी बहुचर्चित चेहरो के साथ भेंट करने का अवसर मिलता है तो पिछले सभी वर्षों की कठोरतम तपस्या ओर त्याग याद आते हैं तो आँखें नम हो जाती है लेकिन मैरा जीवन पर्यन्त समाज हित में सेवाकार्य के साथ-साथ देश में सुजलाम-सुफलाम स्थापित करने, गरीब, किसान, मजदूर, युवा-बेरोजगार भाई-बहिनों के हित में अन्त तक येन केन प्रकारेण न्याय संगत तरीके से आवाज बनकर लड़ते रहने का सपना भी साथ मे दिखाई पड़ता है।
ये मेरे लिये ओर साथ संस्थान के लिये बेहद खुशी का विषय है कि समाज के बहुत मिहिन ओर अनुसूचित तबके से निकल कर इस मुकाम तक आ पाया हूँ, कि मैं देश ओर समाज के लिये एक छोटा सा उदहारण बन पाया हूँ। जिसका सम्पूर्ण श्रेय मैं अपने सभी प्रेरणास्त्रोत एवं एनआईईडी संस्थान ओर देश हित मैं निस्वार्थ भावना से कार्यरत सभी सम्मानित व्यक्तियों को देता हूँ।
- डॉ. धनराज